Page Loader
2019 विश्व कप से पहले नंबर वन ऑलराउंडर बने शाकिब, टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

2019 विश्व कप से पहले नंबर वन ऑलराउंडर बने शाकिब, टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

May 23, 2019
12:48 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे क्रिकेट की ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की है। ICC की जारी ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग की टॉप-10 सूची में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। ICC की जारी ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के केदार जाधव 12वें और हार्दिक पंड्या 20वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं।

जानकारी

इस प्रदर्शन के बाद शाकिब ने हासिल किया शीर्ष स्थान

आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ट्राई सीरीज़ में शाकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था। शाकिब ने ट्राई सीरीज़ की तीन पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 140 की औसत से 140 रन बनाए थे। साथ ही 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।

रैंकिंग

इमाद वसीम को हुआ फायदा, तो 8वें स्थान पर लुढ़के जेसन होल्डर

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 67 रन और 6 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के इमाद वसीम ICC की ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे और न्यूज़ीलैंड के मिचेल सैंट्नर पांचवें स्थान पर हैं। इससे पहले नंबर वन पर स्थित वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले स्थान से लुढ़क कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 9वें स्थान पर आ गए हैं।

डाटा

ICC ऑलराउंडर रैंकिंग: टॉप-10 रैंकिंग

1- शाकिब अल हसन (359), 2- राशिद खान (339), 3- मोहम्मद नबी (319), 4- इमाद वसीम (289), 5- मिचेल सैंट्नर (279), 6- क्रिस वोक्स (271), 7 मोहम्मद हफीज़ (266), 8- जेसन होल्डर (264), 9- सिकंदर रज़ा (261) 10- एंजलो मैथ्यूज़ (255)।