...तो क्या भारत दौरे पर नहीं आएंगे शाकिब अल हसन? BCB अध्यक्ष ने दिए संकेत
अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है। इस दौरे से पहले खबर आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन का भारत दौरे पर आना मुश्किल माना जा रहा है। इससे पहले BCB अध्यक्ष नज़मुल हसन ने शाकिब के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
नोटिस मिलने के बाद से अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं शाकिब
क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, जब से शाकिब अल हसन को नियम का उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस मिला है, तब से उन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया है। इससे पहले BCB अध्यक्ष नज़मुल हसन ने एक बयान जारी कर कहा था कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन हसन ने अब ऐसे संकेत दिए हैं कि शाकिब भारत दौरे से बाहर रह सकते हैं।
शाकिब भारत दौरे पर नहीं जाएंगे- नज़मुल हसन
BCB चीफ नज़मुल हसन ने कहा, "मुझे विश्वास है कि वह (शाकिब) भारत दौरे पर नहीं जाएंगे और वह हमें इसके बारे में तब बताएंगे, जब हमारे पास इसे करने को लेकर कुछ नहीं होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने आज शाकिब से बात की है, देखते हैं अब वह क्या कहते हैं। यह दूसरे खिलाड़ी के लिए भी हो सकता है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वह भारत दौरे पर नहीं जाएंगे।"
इस कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को जारी किया था कारण बताओ नोटिस
दरअसल, शाकिब अल हसन बांग्लादेश की ग्रामीफोन नाम की टेलीकॉम कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर बन गए थे। शाकिब ने इस बारे में बोर्ड को कोई सूचना भी नहीं दी थी। इसके बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही मामले पर BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था, "यदि इस मामले में शाकिब अल हसन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो बोर्ड उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।"
शाकिब किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ अनुबंध नहीं कर सकते- BCB अध्यक्ष
BCB अध्यक्ष नज़मुल ने कहा, "शाकिब किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ अनुबंध नहीं कर सकते हैं और इसके बारे में उनके BCB के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट में साफ तौर पर लिखा है।" उन्होंने आगे कहा, "टेलीकॉम कंपनी रोबी हमारी टाइटल स्पॉन्सर थी और ग्रामीफोन ने इसके लिए बोली भी नहीं लगाई थी। ग्रामीफोन ने इसके बजाए हमारे कुछ क्रिकेटरों को एक या दो करोड़ टका देकर अनुबंधित कर लिया और इसके चलते बोर्ड को 90 करोड़ तक का नुकसान हुआ।"
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं शाकिब अल हसन
गौरतलब है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। साथ ही बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी शाकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था और कई मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में अगर शाकिब भारत दौरे पर नहीं आते हैं, तो बांग्लादेश टीम के लिए यह एक करारा झटका होगा और वह भारत के सामने काफी कमजोर हो जाएगी।