2019 विश्व कप: रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं ज़्यादा मज़बूत
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है। हरफनमौला खिलाड़ी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर सकता है। क्रिकेट की दुनिया में इमरान खान, इयान बॉथम और कपिल देव जैसे एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एक अलग मुकाम हासिल किया। आज हम आपको रेटिंग द्वारा बताते हैं कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में किस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं ज़्यादा मज़बूत।
ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत
इंग्लैंड की टीम स्टोकस, क्रिस वोक्स, मोईन अली, डॉसन और टॉम कर्रन जैसे ऑलराउंडर हैं। साथ ही आर्चर और रशीद के रूप में टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर भी हैं। स्टोक्स ने इस साल 50.80 की औसत से 254 रन और पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वोक्स ने पिछले साल 13 मैचों में 41.00 की औसत से रन बनाए तो 19 विकेट भी लिए। कर्रन ने 17 वनडे में 44.5 की औसत से 178 रन और 27 विकेट लिए हैं।
साउथ अफ्रीका के पास हैं दमदार हरफनमौला खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के पास एंडीले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस मॉरिस और जेपी ड्युमिनी जैसे ऑलराउंडर हैं। फेहलुकवायो ने 43 वनडे में 32 की औसत से 416 रन और 54 विकेट लिए हैं। वहीं प्रिटोरियस के नाम 19 वनडे में 132 रन और 24 विकेट हैं। मॉरिस ने 34 वनडे में 394 रन और 35 विकेट अपने नाम किए हैं। ड्युमिनी के नाम 5,000 से ज़्यादा रन और 68 विकेट हैं। विदेशी कंडीशंस में ये और भी हावी हो सकते हैं।
पाकिसतान के पास भी हैं बेहतरीन ऑलराउंडर
पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हारिस सोहेल, शादाब खान और शोएब मलिक जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। इमाद ने 46 वनडे मैचों में 40.95 की औसत से 778 रन और 39 विकेट अपने नाम किए हैं। सोहेल ने 34 वनडे में 47.14 की औसत से 1,320 रन और 11 विकेट लिए हैं। वहीं शादाब ने 34 वनडे में 47 विकेट और 29.4 की औसत से 294 रन बनाए हैं। हफीज़ के नाम 6,361 रन और 137 विकेट हैं।
ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वेस्टइंडीज की मज़बूत कड़ी
2019 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम में कार्लोस ब्राथवेट, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और फेबियन ऐलन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। साथ ही टीम में एश्ले नर्स के रूप में बॉलिंग ऑलराउंडर भी है। होल्डर के नाम 93 वनडे मैचों में 1,574 रन और 121 विकेट हैं। रसेल ने 52 वनडे में 998 रन और 65 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 टीम के कप्तान ब्राथवेट ने 32 वनडे में 291 रन और 31 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पंड्या के रूप में भारत के पास है बेहतरीन ऑलराउंडर
2019 विश्व कप के लिए भारत के पास विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और केदार जाधव के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। पंड्या ने 45 वनडे मैचों में 29.24 की औसत से 731 रन और 44 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा ने 151 मैचों में 2,035 रन और 174 विकेट लिए हैं। वहीं शंकर के नाम 9 मैचों में 165 रन और 2 विकेट हैं। केदार जाधव ने 59 मैचों में 1,174 रन और 27 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश के पास हैं ऑस्ट्रेलिया से बेहतर ऑलराउंडर
2019 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में शाकिब-अल-हसन, सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, महमूदुल्लाह और मोसद्दक जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो ऑलराउंडर हैं। बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन मौजूदा ICC वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। शाकिब के नाम 198 वनडे में 5,717 रन और 249 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने 33 वनडे मैचों में 963 रन और 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड की टीम में जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मिचेल सैंट्नर जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हमने इन्हें 10 में से 5.5 की रेटिंग दी है। श्रीलंका की टीम में एंजलो मैथ्यूज़, थिसारा परेरा, मिलिंदा सिरिवर्दना और जीवन मेंडिस जैसे खिलाड़ी हैं। हमने इन्हें 10 में से 5.5 की रेटिंग दी है। अफगानिस्तान के पास रहमत शाद, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब और समीउल्लाह शिंवारी जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हमने इन्हें हमने इन्हें 10 में से 5 की रेटिंग दी है।