
बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड की जीत के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया इसे घटिया नियम
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 का फाइनल भले ही इंग्लैंड ने जीत लिया, लेकिन जिस तरह से उन्हें जीत मिली उसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर ओवर कराया गया और सुपर ओवर भी टाई रहा जिसके बाद इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया।
क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स को यह बात हजम नहीं हो रही है और काफी लोगों ने इस नियम की जमकर आलोचना की है।
सवाल
कैफ और रोहित ने उठाए बाउंड्री वाले नियम पर सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि इस तरह के नियम को पचा पाना बहुत मुश्किल है।
कैफ ने आगे कहा, "जब तक निर्णय ना निकल जाे लगातार सुपर ओवर कराया जाना चाहिए। ज़्यादा बाउंड्री पर विजेता घोषित करने से बेहतर है कि खिताब को दोनों टीमों में संयुक्त रूप से बांट दिया जाए।"
विश्व कप 2019 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने कहा, "क्रिकेट के कुछ नियमों पर फिर से ध्यान दिया जाना चाहिए।"
गौतम गंभीर
इतने बड़े मैच का फैसला बाउंड्री के आधार पर कैसे हो सकता है?- गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि इतने बड़े मैच का फैसला बाउंड्री के आधार पर कैसे किया जा सकता है?
गंभीर ने आगे लिखा, "ICC का यह नियम बेहद घटिया है। यह मुकाबला टाई पर खत्म होना चाहिए था। मैं दोनों टीमों को बधाई देना चाहूंगा। मेरे हिसाब से दोनों ही टीमेें विजेता हैं।"
राय
ब्रेट ली और स्टीफन फ्लेमिंग ने भी रखी अपनी राय
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, "फाइनल के विजेता का निर्णय करने के लिए यह बेहद खराब नियम है। इस नियम में जरूर बदलाव किया जाना चाहिए।"
पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग इस हार के बाद काफी निराश दिखे और उन्होंने ट्विटर पर इसे दर्दनाक बताया।
डीन जोंस का कहना है कि जब डकवर्थ लुईस में रन और विकेट काउंट होते हैं तो यहां केवल बाउंड्री काउंट करना उनके समझ से परे है।
जीत
सुपर ओवर टाई रहने पर बाउंड्री के आधार पर जीता इंग्लैंड
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 15 रन बनाए थे और जवाब में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना सका।
मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहने के बाद विजेता की घोषणा बाउंड्री के आधार पर हुई।
न्यूजीलैंड मे सुपर ओवर को मिलाकर मैच में कुल 17 बाउंड्री लगाई थी। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में ही 24 बाउंड्री लगा दी थी और सुपर ओवर में भी उन्होंने दो बाउंड्री लगाई।