बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक ने जमाया वनडे विश्व कप 2023 में अपना तीसरा शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (174) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया। डिकॉक ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए एक शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 20वां शतक है। इस वनडे विश्व कप में यह उनका तीसरा शतक है। आइए डिकॉक की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही डिकॉक की पारी और साझेदारी
डिकॉक ने इस पारी में अपने स्वभाव के विपरित शुरुआत में कुछ धीमी बल्लेबाजी की। हालांकि, विकेट पर जमने के बाद उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेले। उन्होंने पारी में 124.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 174 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जमाए। डिकॉक ने तीसरे विकेट के लिए एडेन मार्करम (60) के साथ मिलकर 137 गेंदों में 131 रन की अहम साझेदारी निभाते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी।
एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज
डिकॉक एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003), मैथ्यू हेडन (2007) और डेविड वार्नर (2019) की बराबरी हासिल कर ली है। (सभी 3-3) इस सूची में पहले नंबर पर भारत के रोहित शर्मा है। रोहित ने 2019 में संस्करण में 5 शतक जमाए थे। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा (4, 2015) हैं।
इस साल कैसा रहा है डिकॉक का प्रदर्शन?
डिकॉक इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 15 मैचों में उन्होंने 53.50 की औसत और 103.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 749 रन बनाए हैं। इस दौरान 174 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं। उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ज्यादातर मैचों में बड़े स्कोर बना रहा है।
डिकॉक के तटस्थ वनडे मैचों में 1,000 रन पूरे
डिकॉक तटस्थ वनडे मैचों में 1,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीकी के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। डिकॉक ने इस मामले में पूर्व खिलाड़ी लांस क्लूजनर (982) और जेपी डुमिनी (983) को पीछे छोड़ दिया। केवल जैक्स कैलिस (2,681), गैरी कर्स्टन (2,384), हर्शल गिब्स (1,974), एबी डिविलियर्स (1,913), हैंसी क्रोन्ये (1,623), डेरिल कलिनन (1,543), हाशिम अमला (1,524), फाफ डु प्लेसिस (1,518) जोंटी रोड्स (1,498), ग्रीम स्मिथ (1,316) और मार्क बाउचर (1,204) उनसे आगे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
डिकॉक दक्षिण अफ्रीका की ओर से छठे सबसे तेज 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 320वीं पारी में यह कारनामा किया। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (264 पारी) हैं।
डिकॉक का वनडे करियर कैसा रहा है?
30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने 150 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.03 की औसत और 96.75 की स्ट्राइक रेट से 6,583 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 20 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह पारी की शुरुआत में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के लिए जाने जाते हैं।