दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: दासुन शनाका ने जड़ा वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक पारी खेलते हुए अर्धशतक (68) जड़ा। यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 50 गेंदों में पूरा किया। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शनाका ने विकेट पर टिकते ही शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सनाका की पारी और साझेदारी
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर शनाका ने अनुभवी प्रोटियाज गेंदबाजों का बड़ी कुशलता से सामना किया। हालांकि, 233 रन के कुल स्कोर तक टीम के 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने कसुन रजिथा के साथ 58 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर के आगे बढ़ाया। वह अपनी पारी में 109.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जमाए।
कैसा रहा है शनाका का वनडे करियर?
वनडे क्रिकेट में शनाका का प्रदर्शन प्रभावी रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज जून 2016 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। वह अब तक 68 मैच खेल चुके हैं और इसकी 60 पारियों में 23.13 की औसत और 92.85 की स्ट्राइक रेट से 1,272 रन बना चुके हैं। वह 4 अर्धशतक और 2 शतक भी जमा चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 108 रन रहा है। वनडे में वह 5.73 की इकॉनमी से 27 विकेट भी ले चुके हैं।