शमी ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड, विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खास उपलब्धि अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से 9वां और मैच में अपना पहला ओवर करने आए शमी ने पहली ही गेंद पर विल यंग को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
जहीर खान ने लिए सर्वाधिक विकेट
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं। जहीर ने विश्व कप के 23 मैच में 44 और श्रीनाथ ने 34 मैच में 44 विकेट लिए। सूची में दूसरे नंबर पर शमी (32), तीसरे पर अनिल कुंबले (31), चौथे पर संयुक्त रूप से जसप्रीत बुमराह (28), कपिल देव (28) और 5वें पर मनोज प्रभाकर (24) हैं। फेहरिस्त में छठे पर मदन लाल (22), 7वें पर हरभजन सिंह (20) और युवराज सिंह (20) हैं।
पांड्या की चोट के चलते भारतीय टीम में 2 बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए गए। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। साथ ही शार्दुल ठाकुर को जगह शमी को टीम में शामिल किया गया। शमी इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। शमी ने अपने करियर में अब तक 95 वनडे खेले हैं। इस दौरान 94 पारियों में उन्होंने 25.46 की औसत और 5.59 की इकॉनमी से 172* विकेट अपने नाम किए हैं।