वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में गुरुवार को बेहद ही रोमांचक और अहम मुकाबला खेला जाना है। 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम से हार मिली थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन में कर सकता है सिर्फ एक बदलाव
लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है। लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिल सकता है। टीम के बल्लेबाज जिस तरफ के फॉर्म में हैं, बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया टीम आगे बढ़ना चाहेगी। पहले मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेलना होगा। एडम जैम्पा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
अब तक दोनों टीमों के बीच 108 वनडे मैच खेले गए हैं। 54 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली और 50 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 3 मैच टाई रहा है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मार्नस लाबुशेन ने पिछले 10 मुकाबलों में 52.89 की औसत से 476 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने पिछले 10 मैच में 43.1 की औसत से 431 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने पिछले 9 मैच में 83.14 की औसत से 582 रन बनाए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबले में 15 विकेट झटके हैं। जोस हेजलवुड ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। मार्को येन्सन के नाम पिछले 10 मैच में 15 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: एडेन मार्करम (कप्तान), तेम्बा बावुमा, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, केशव महाराज और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच 12 अक्टूबर (गुरुवार) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।