भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं क्विंटन डिकॉक- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दौरा करना है। दोनों देशों के बीच दिसंबर-जनवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत तीन मुकाबले होने हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। दरअसल, डिकॉक की पत्नी साशा के जनवरी की शुरुआत में मां बनने की उम्मीद है, जिस कारण से उनके टेस्ट नहीं खेल पाने की संभावना है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
तीसरे टेस्ट से पहले ही बायो-बबल छोड़ सकते हैं डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका टीम के चयन संयोजक विक्टर एमपिट्सांग ने क्रिकइंफो को बताया है कि डिकॉक तीसरे टेस्ट से पहले ही बायो-बबल छोड़ सकते हैं। ऐसे में वह दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं। डिकॉक की जगह काइल वेरेन और रयान रिकेल्टन में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। बता दें वेरेन ने अब तक दो टेस्ट में 39 रन बनाए हैं। वहीं अनकैप्ड रिकेल्टन ने अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैचों में 2,643 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
डिकॉक ने अब तक 53 टेस्ट में 39.09 की औसत से 3,245 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में 16वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पिछली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को मिली थी शिकस्त
आखिरी बार 2018 में भारतीय टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और तीन मैचों की उस सीरीज में मेहमान टीम को 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 39 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मुकाबले प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दूसरी तरफ भारत को 14 टेस्ट में जीत मिली है। इसके अलावा 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह सेंचुरियन में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।