वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से 22 अक्टूबर (रविवार) को होगा। कीवी टीम ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और इस समय अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ भारत ने भी अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
हार्दिक की अनुपस्थिति में संतुलन तलाशना चाहेगी भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में टीम में कुछ बदलाव होने निश्चित हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन खेल सकते हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह पर मोहम्मद शमी को चुना जा सकता है। संभावित एकादश: संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
विलियमसन की अनुपस्थिति में उतरेगी कीवी टीम
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हैं और भारत के खिलाफ अगले मैच में टॉम लैथम ही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। कीवी टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। संतुलित नजर आ रही कीवी टीम में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 116 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 58 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 8 में से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच में शिकस्त झेली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में कॉनवे ने 4 पारियों में 83.00 की औसत और 104.62 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज रचिन ने भी अपने बल्लेबाजी में छाप छोड़ी है। उन्होंने 4 पारियों में 71.67 की औसत से 215 रन बनाए हैं। इस विश्व कप में भारत से रोहित (265) और कोहली (259) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सेंटनर ने 4 मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट और भारत से बुमराह ने 10 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे (कप्तान), केएल राहुल और टॉम लैथम। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 22 अक्टूबर (रविवार) को हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:0 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।