वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर करेगा गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 10वें मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ शिकस्त मिली थी। पैट कमिंस के नेतृत्व में कंगारू टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। हालांकि, उन्हें प्रोटियाज टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी। मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवेन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
अब तक दोनों टीमों के बीच 108 वनडे मैच खेले गए हैं। 54 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली और 50 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 3 मैच टाई रहा है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
लाबुशेन ने पिछले 10 मुकाबलों में 52.89 की औसत से 476 रन बनाए हैं। वार्नर ने पिछले 10 मैच में 43.1 की औसत से 431 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने पिछले 9 मैच में 83.14 की औसत से 582 रन बनाए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबले में 15 विकेट झटके हैं। जोश हेजलवुड ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। मार्को येन्सन के नाम पिछले 10 मैच में 15 विकेट है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
गुरुवार को दोपहर में धूप, गर्मी और आर्द्र स्थितियों के साथ तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा। शाम को तापमान 26 डिग्री तक गिर जाएगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मुकाबले में ओस की भूमिका काफी अहम रहेगी।
स्टेडियम के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
इकाना स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 6 नवबंर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 4 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। यहां 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (253/5, खिलाफ अफगानिस्तान, 2019) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (194, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2019) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, विशेषकर स्पिनरों को यहां अतिरिक्त मदद मिलती है जिससे वह और भी घातक हो जाते हैं। पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में मारना मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाज इस पिच पर कुछ प्रयोग करके सफल हो सकते हैं। वह स्लोअर और कटर का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाजों को छका सकते हैं।