वनडे विश्व कप 2023: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कुसाइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) ने शानदार बल्लेबाजी की। एंगेलब्रेक्ट जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज पूरी तरह से हावी थे। उन्होंने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक है। आइए एंगेलब्रेक्ट की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही एंगेलब्रेक्ट की पारी और साझेदारी
एंगेलब्रेक्ट ने मुश्किल हालात में उपयोगी पारी खेलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हुए मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने पारी में 85.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 70 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। एंगेलब्रेक्ट ने 7वें विकेट के लिए लोगान वान बीक के साथ मिलकर 143 गेंदों में 130 रन की अहम साझेदारी निभाई।
एंगेलब्रेक्ट-बीक ने हासिल की खास उपलब्धि
इस मुकाबले में एंगेलब्रेक्ट और बीक ने अपनी टीम के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। 48 साल के वनडे विश्व कप क्रिकेट इतिहास में यह 7वें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी (135) का नया रिकॉर्ड है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज था। दोनों ने 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 7वें विकेट के लिए 116 रन जोड़े थे।
एंग्लेब्रेक्ट का वनडे करियर कैसा रहा है?
35 साल के बल्लेबाज एंगेलब्रेक्ट ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 39.33 की औसत और 77.12 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 70 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 1 अर्धशतक दर्ज है। इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में उन्होंने टीम के लिए 29 रन की उपयोगी पारी खेली थी।
नीदरलैंड ने श्रीलंका को दिया 263 रन का लक्ष्य
नीदरलैंड टीम इस मुकाबले में एंगेलब्रेक्ट की पारी की बदौलत ही लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। टीम ने 49.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 262 रन बनाए। एक समय ऐसा था जब टीम ने 6 विकेट 91 रन पर ही गंवा दिए थे। एंगेलब्रेक्ट के अलावा बीक ने 59 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका और कासुन रजिथा ने 4-4 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की।