विराट कोहली का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से 22 अक्टूबर (रविवार) को भिड़ेगी। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप में विराट कोहली अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आइए कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
कोहली इस विश्व कप में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाए थे। कोहली के पिछले 4 स्कोर क्रमशः 103, 16, 55* और 85 रन रहे हैं। उन्होंने 129.50 की औसत से 259 रन बना लिए हैं। इस विश्व कप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ मोहम्मद रिजवान (294) और रोहित शर्मा (265) ने बनाए हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक जड़ चुके हैं कोहली
कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध अब तक 29 वनडे खेले हैं, जिसमें 55.11 की औसत और 95.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,433 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 154* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर (1,750) हैं।
विश्व कप में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें 53.70 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट से 1,289 रन बनाए हैं। इस वैश्विक प्रतियोगिता में 107 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वह विश्व कप में फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ तेंदुलकर (2,278), रिकी पोंटिंग (1,743) और कुमार संगकारा (1,532) हैं।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने खेला है सिर्फ 1 मैच
कोहली ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 मैच 2019 में खेला था, जिसमें वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए उस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रन से हार मिली थी।
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 285 वनडे की 273 पारियों में 58 की औसत और 93.71 की स्ट्राइक रेट से 13,342 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह 50 ओवर प्रारूप में दुनिया के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।