विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे टेम्बा बावुमा, मार्करम करेंगे दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर सामने आई। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्करम कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खेले 3 में से 2 और इंग्लैंड को 3 में से 1 मैच जीता है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मात दी थी। तीसरे मैच में नीदरलैंड के हाथों उसे हार मिली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड और तीसरे मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार मिली थी। अपने दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को हराया था।
टूर्नामेंट में बावुमा का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बावुमा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 8 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने 16 रन बनाए थे। बावुमा ने अपने करियर में अब तक 33 वनडे खेले हैं। इस दौरान 32 पारियों में उन्होंने 49.17 की औसत और 89.57 की स्ट्राइक रेट से 1,426 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 5 शतक लगाए।