दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेला गया मैच डिकॉक के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में 34 और 21 के स्कोर किए और उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
परिवार को प्राथमिकता के चलते टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
डिकॉक पिता बनने वाले हैं और अपने परिवार को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। डिकॉक ने बयान में कहा, "मैंने यह सोचा कि मुझे अब किन बातों को प्राथमिकता देनी है। साशा और मैंने अपने बच्चे के बारे में सोचकर इस नतीजे पर पहुंचे हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है। मैं चाहता हूं कि मेरे पास अपने परिवार के लिए समय हो।"
मैं सफेद गेंद से खेलना जारी रखूंगा- डिकॉक
डिकॉक ने अपने टीम के साथी और कोच का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं। मेरे कोचों, टीम के साथियों, मेरा परिवार और दोस्तों को धन्यवाद। आपके समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।" डिकॉक ने आगे बताया, "यह प्रोटियाज टीम के साथ मेरे करियर का अंत नहीं है और मैं सफेद गेंद से खेलना जारी रखूंगा।
ऐसा रहा है डिकॉक का टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकॉक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 38.82 की औसत से 3,300 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग में 221 कैच और 11 स्टम्पिंग की हैं। इस साल डिकॉक ने छह टेस्ट में 38.66 की औसत से 348 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में टेस्ट डेब्यू करने वाले डिकॉक ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ खेल लिया है।
चार टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं डिकॉक
क्विंटन डिकॉक ने चार टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की है, जिसमें से दो में टीम को जीत (दोनों श्रीलंका के खिलाफ) जबकि दो में हार (पाकिस्तान के खिलाफ) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने चार मैचों में 12.33 की मामूली औसत से सिर्फ 74 रन ही बनाए हैं। दिसंबर 2020 में टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले डिकॉक ने अपने और टीम के खराब प्रदर्शन के बीच मार्च 2021 में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
डिकॉक सबसे कम 35 मैचों में 150 टेस्ट शिकार और सबसे तेज 45 मैचों में 200 टेस्ट शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (47) के सबसे तेज 200 टेस्ट शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ा था।