ICC वनडे रैंकिंग: 2019 विश्व कप के बाद पहली बार टॉप-5 में पहुंचे क्विंटन डिकॉक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को खूब फायदा हुआ है। 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद डिकॉक पहली बार बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में पहुंचे हैं। उनके हमवतन रासी वान डर डूसेन ने भी अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। टी-20 रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं पूरी रैंकिंग और किसे हुआ कितना फायदा।
2019 विश्व कप के बाद पहली बार टॉप-5 में पहुंचे डिकॉक
डिकॉक ने भारत के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में तीन मैचों में सबसे अधिक 229 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले डिकॉक को ताजा रैंकिंग में चार स्थानों का फायदा हुआ है। 783 रेटिंग प्वाइंट के साथ अब वह वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल ही में डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था।
वान डर डूसेन और बवुमा ने हासिल की करियर बेस्ट रैंकिंग
वान डर डूसेन ने वनडे सीरीज के तीन मैचों में 218 रन बनाए और उनका औसत 200 से अधिक का रहा था। सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले डूसेन तीन पारियों में केवल एक बार आउट हुए थे। 750 रेटिंग प्वाइंट के साथ डूसेन 10वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 10 स्थान का फायदा हुआ है। टेंबा बवुमा को भी फायदा हुआ है और वह करियर बेस्ट 59वें स्थान पर आ गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वनडे रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा बने हुए हैं। कोहली दूसरे और रोहित चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग जसप्रीत बुमराह (सातवें स्थान) इकलौते भारतीय हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा (नौवें स्थान) इकलौते भारतीय हैं।
टी-20 रैंकिंग में हुए ये बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में तीन विकेट लेने वाले इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह ताजा टी-20 रैंकिंग में 725 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा टी-20 गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टी-20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली चार स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
हालिया समय में इन देशों ने खेली हैं सीरीज
ताजा रैंकिंग जारी होने से पहले कई सीरीज खेली गई थीं। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 से घरेलू सीरीज जीती है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। टी-20 मैचों की बात करें तो फिलहाल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है जो 1-1 से बराबरी पर है।