भारत बनाम न्यूजीलैंड: विराट कोहली के लिए मुसीबत बन सकते हैं ट्रेंट बोल्ट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ट्रेंट बोल्ट इस मैच में विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। वनडे की पिछली 18 गेंदों में बोल्ट में कोहली को 3 बार आउट किया है। इस दौरान कोहली ने सिर्फ 2 रन बनाए हैं। ऐसे में आज कोहली को संभकर खेलने की जरूरत होगी।
बोल्ट के खिलाफ वनडे में कोहली का प्रदर्शन
वनडे में बोल्ट ने कोहली को 120 गेंदें की हैं। इस दौरान विराट ने 100.8 की स्ट्राइक रेट से 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए हैं। हालांकि, इस बीच बोल्ट ने कोहली को वनडे में 3 बार आउट भी किया है। बोल्ट के खिलाफ कोहली ने 54 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया है। इस दौरान उनकी औसत 40.3 की रही है। बोल्ट ने कोहली को 2019 में ही 3 बार आउट किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध अब तक 29 वनडे खेले हैं, जिसमें 55.11 की औसत और 95.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,433 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 154* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर (1,750) हैं।