जानिए क्यों नीदरलैंड के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना लय प्राप्त कर चुकी है। पहले 2 मुकाबलों में टीम को भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद टीम ने अपने अगले 2 मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार शतक लगाया था। अब टीम अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में आइए वार्नर के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
साल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं वार्नर
वार्नर ने साल 2023 में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। इसकी 13 पारियों में इस खिलाड़ी ने 47.53 की शानदार औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। इस कंगारू सलामी बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 115.29 की रही है। उन्होंने इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है। वार्नर पॉवरप्ले का फायदा उठाते हुआ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और फिर अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करते हैं।
विश्व कप 2023 में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 में वार्नर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 41 रन बनाए थे। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्नर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वार्नर का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने 163 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह अब आने वाले मुकाबलों में और खतरनाक नजर आ सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं वार्नर
वार्नर वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 47 बार यह कारनामा किया है। सचिन तेंदुलकर 45 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (42), चौथे पर सनथ जयसूर्या (41), 5वें पर संयुक्त रूप से मैथ्यू हेडन (40) और रोहित शर्मा (40) हैं। ऐसे में नीदरलैंड की टीम जल्द से जल्द वार्नर को आउट करना चाहेगी।
कैसा रहा है वार्नर का वनडे करियर?
वार्नर ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 154 मैचों की 152 पारियों में 45.37 की औसत और 96.82 की स्ट्राइक रेट से 6,625 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 21 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वार्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद रहेगा।