Page Loader
भारत की सर्वाधिक टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों पर एक नजर
भारत की 62 टेस्ट मैच जीतों का हिस्सा रहे हैं विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत की सर्वाधिक टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों पर एक नजर

May 16, 2025
06:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। विराट भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में उनके संन्यास की खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों को मायूस कर दिया। आइए भारत की सर्वाधिक टेस्ट जीत में टीमा का हिस्सा रहने वाले वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

#1

सचिन तेंदुलकर (72 जीत)

इस सूची में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं। वह भारत की 72 टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से 56 हारे और 72 ड्रॉ रहे थे। उन्होंने जीते हुए मैचों की 113 पारियों में 61.93 की औसत से 5,946 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए। इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक थे।

#2

विराट कोहली (62 जीत)

इस सूची में विराट दूसरे पायदान पर हैं। वह 62 टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अपने करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से 39 हारे और 22 ड्रॉ रहे थे। उन्होंने जीते हुए मैचों की 102 पारियों में 57.92 की औसत से 4,746 रन बनाए थे। इसमें 14 शतक और 16 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने कुल 210 पारियों में 55.57 की औसत से 9,230 रन बनाए थे। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक थे।

#3

रविचंद्रन अश्विन (61 जीत)

रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं। वह 61 टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अपने करियर में कुल 106 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से 28 हारे और 17 ड्रॉ रहे थे। उन्होंने जीते हुए मैचों की 121 पारियों में 1,944 रन बनाने के साथ 374 विकेट चटकाए थे। इसमें 31 बार 5 विकेट हॉल शामिल थे। उन्होंने कुल 200 पारियों में 537 विकेट चटकाए और 3,503 रन बनाए थे। इसमें 37 बार 5 विकेट हॉल शामिल है।

#4

चेतेश्वर पुजारा (58 जीत)

इस सूची में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं। वह 58 टेस्ट जीतों में टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से 28 हारे और 17 ड्रॉ रहे थे। उन्होंने जीते हुए मैचों की 96 पारियों में 50.66 की औसत से 4,408 रन बनाए थे। इसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने कुल 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए थे। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक थे।