
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने की बताई वजह, किया ये दिलचस्प खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
उस सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म के बीच रोहित ने खुद को उस मैच से ड्रॉप किया था।
अब रोहित ने इस चौंकाने वाले फैसले को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
बयान
मैंने बेहद ईमानदारी से लिया था ये फैसला- रोहित शर्मा
रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क से बातचीत करते हुए बियॉन्ड-23 पॉडकास्ट में कहा, "मुझे खुद से ईमानदार होना पड़ा कि मैं गेंद को अच्छी तरह से नहीं मार पा रहा था। ऐसे में हम किसी तरह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहते थे। हम चाहते थे कि गिल खेलें क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह इससे पहले सीरीज के पिछले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।"
बयान
मैंने टीम के हित में किया था खुद को ड्रॉप- रोहित शर्मा
रोहित ने बताया कि उन्होंने कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजित अगरकर से अपने इस फैसले के बारे में बताया, तो इस पर असमंजस की स्थिति थी।
रोहित ने आगे कहा, "मैंने कोच और चयनकर्ता से बात की, जिसमें वे सहमत-असहमत हुए। आप टीम को पहले रखने की कोशिश करते हैं और उसके अनुसार निर्णय लेते हैं। कभी-कभी यह काम करेगा, कभी-कभी नहीं। आप जो भी निर्णय लेने की कोशिश करते हैं, उसमें आपको सफलता की गारंटी नहीं होती।"
बयान
मेरे लिए देश के लिए खेलना महत्वपूर्ण- रोहित शर्मा
रोहित ने आगे कहा, "व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी बात है। मैं टेस्ट क्रिकेट को टी-20 क्रिकेट से ऊपर या फिर टी-20 क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट से ऊपर नहीं रखूंगा। मेरे लिए तीनों प्रारूप समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।"
इसके साथ-साथ रोहित ने इस पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2 अहम टेस्ट सीरीज जीतने की उपलब्धि पर भी खुलकर बात की।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती थी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पांचवें और आखिरी सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।
मेजबान टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से कब्जा जमाया था।
सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था। उस मैच में रोहित नहीं खेले थे और जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी।
हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम कोई अन्य मुकाबला नहीं जीत सकी थी।
जानकारी
बेहद खराब रहा था रोहित का प्रदर्शन
रोहित सीरीज का पहला टेस्ट मैच व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे। इसके बाद वे 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 10 रन रहा था।