Page Loader
अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम
17 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम

Apr 15, 2025
02:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कार्यक्रम की घोषणा की है। भारतीय टीम 17 अगस्त से बांग्लादेश के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके ठीक बाद 26 अगस्त से 3 ही मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। आइए इस कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।

कार्यक्रम 

17 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज 

17 अगस्त से मीरपुर में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को दूसरा और 23 अगस्त को तीसरा वनडे होना है। बता दें कि दूसरा वनडे भी मीरपुर में जबकि तीसरा वनडे चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त को दोनों टीमें पहले टी-20 (चटगांव) में आमने-सामने होंगी। वहीं, 29 अगस्त को दूसरा टी-20 (मीरपुर) और 31 अगस्त को तीसरा टी-20 (मीरपुर) मैच खेला जाएगा।

बयान 

इस मेजबानी के लिए BCB ने जताई खुशी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य कार्यकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा, "यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक है। भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित किया है और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इन मुकाबलों का आनंद जरूर लेंगे। मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर वाली और मनोरंजक सीरीज होगी।"

एशिया कप 

एशिया कप की तैयारियों के लिए अहम होगा ये दौरा

इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में होगा। सितंबर के दूसरे और चौथे सप्ताह के बीच इस एशियाई टूर्नामेंट के खेले जाने की उम्मीद है, जिसमें 19 मैच हो सकते हैं। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के पास एशिया कप की तैयारियों के लिए शानदार मौका होगा। यह टूर्नामेंट मूल रूप से भारत को आवंटित किया गया था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के संबंधो को देखते हुए ACC ने फैसला किया है कि इसे किसी तटस्थ देश में कराया जाएगा।