भारत बनाम बांग्लादेश: अश्विन WTC के तीनों संस्करणों में 50 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 चक्र में 50 विकेट पूरे हो गए। ऐसे में अब वह WTC के 3 संस्करणों में कम से कम 50 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन इस चक्र में अश्विन का 50वां शिकार बने हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
WTC में कैसे रहे हैं अश्विन के आंकड़े?
अश्विन का WTC में अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2019-21 चक्र के दौरान 14 मैचों में 71 विकेट हासिल किए और फिर अगले संस्करण (2021-23) में 13 मैचों में 61 विकेट चटकाए थे। इसी तरह चालू चक्र (2023-25) में उनके केवल 10 मैचों में ही 50 विकेट पूरे हो गए हैं। इसके साथ वह अब WTC इतिहास में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी संस्करणों में कुल 182 शिकार किए हैं।
अश्विन ने जमाई शीर्ष स्थान पर नजर
WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के नाम है, जिन्होंने 187 विकेट लिए हैं। अश्विन इस मैच में 6 विकेट और लेते हैं तो वह लियोन को पीछे छोड़ देंगे। इसी तरह 2 विकेट लेते ही वह मौजूदा चक्र में सर्वाधिक विकेट के मामले में जोश हेजलवुड (11 मैच 51 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे। अश्विन के अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 31 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जहीर खान की बराबरी की है।