टेस्ट क्रिकेट: विभिन्न कप्तानों के नेतृत्व में कैसा रहा रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सम्पन्न हुए टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने चेन्नई में खेले गए मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन का प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में बेहद असरदार रहा है। आइए उनके विभिन्न कप्तानों के नेतृत्व में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
धोनी की कप्तानी में अश्विन ने लिए थे 109 विकेट
महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, जिसमें से 27 में टीम जीती और 18 में शिकस्त का सामना (ड्रॉ-15) किया था। धोनी के नेतृत्व में अश्विन ने 2011-2014 के बीच कुल 22 टेस्ट खेले, जिसमें 28.77 की औसत के साथ कुल 109 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 9 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वह 2 टेस्ट में 10 से अधिक विकेट भी ले चुके थे।
कोहली के नेतृत्व में अश्विन ने खेले हैं सर्वाधिक टेस्ट
विराट कोहली ने 68 टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई की, जिसमें से टीम को 40 में जीत और 17 में हार मिली। इस बीच 11 टेस्ट ड्रॉ पर भी समाप्त हुए। कोहली के नेतृत्व में अश्विन ने 2015-2022 के बीच सर्वाधिक 55 टेस्ट खेले, जिसमें 22.13 की औसत के साथ 293 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 21 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था।
रोहित की अगुआई में 20 से कम रही है अश्विन की गेंदबाजी औसत
मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित के नेतृत्व में अश्विन की गेंदबाजी औसत 20 से कम रही है। 38 वर्षीय अश्विन उम्र के इस पड़ाव में भी निरंतरता हासिल करने में सफल रहे हैं। उन्होंने रोहित के नेतृत्व में 2022 से अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 19.30 की औसत के साथ 85 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 7 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।
अन्य कप्तानों के नेतृत्व में अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 5 टेस्ट खेले, जिसमें 24.27 की औसत के साथ 22 विकेट लिए थे। केएल राहुल के नेतृत्व में अश्विन का खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने राहुल की कप्तानी में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 38.37 की औसत के साथ सिर्फ 8 विकेट लिए थे। वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भारतीय दिग्गज स्पिनर ने 1 टेस्ट में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
WTC के मौजूदा चक्र में 48 विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत 9 टेस्ट में 21.41 की औसत के साथ 48 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा चक्र में फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ जोश हेजलवुड (51) हैं।
भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 101 मैच खेले हैं, जिसमें 23.70 की औसत के साथ 522 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने भारत में 61 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.13 की औसत से 369 विकेट चटकाए हैं। वह फिलहाल विश्व के 8वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।