
क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास? सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी दे दी है।
कोहली ने भविष्य में संन्यास लेने की बात भी कही है। कोहली टेस्ट में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
सोर्स
BCCI के सूत्र ने न्यूजबाइट्स को दी जानकारी
BCCI के एक सूत्र ने न्यूजबाइट्स से कहा कि कोहली पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी BCCI को दे दी है।
कोहली ने यह भी बात कही है कि वह भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं। BCCI की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है।
सूत्र ने कहा कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कप्तानी भी चाहते थे।
बयान
मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही संन्यास की खबरें
BCCI के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "कोहली ने फैसला कर लिया है और बोर्ड को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। BCCI ने उसे फिर से सोचने के लिए कहा, क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा आने वाला है। फिलहाल उसने BCCI की बात का जवाब नहीं दिया है।"
चयनकर्ता अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनने वाले हैं। वह कुछ दिनों में बैठक करेंगे।
फैसला
कोहली का संन्यास चयनकर्ताओं के लिए हो सकती है चिंता की बात
अगर कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और रोहित पहले से ही टीम में नहीं होंगे, इससे भारत का मध्यक्रम काफी अनुभवहीन हो जाएगा।
शीर्षक्रम में केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खेलेंगे, जबकि निचले क्रम में ऋषभ पंत होंगे।
इस स्थिति में टीम को अनुभव की कमी महसूस हो सकती है, खासकर जब इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हों। चयनकर्ताओं के लिए यह चिंता की बात हो सकती है।
युवा
चयनकर्ता चाह रहे हैं युवा कप्तान
चयनकर्ता टेस्ट क्रिकेट में एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं। इसी के बाद रोहित ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी।
शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है।
चयनकर्ता अब टीम में युवा नेतृत्व लाने की दिशा में सोच रहे हैं ताकि भविष्य के लिए टीम को तैयार किया जा सके। भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला था कोहली का बल्ला
कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद वह निरंतर रन नहीं बना पाए थे।
उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ सिर्फ 190 रन बनाए थे। इस बीच पर्थ टेस्ट में शतक के अलावा कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।
वह लगातार एक ही तरह से आउट (ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद) हो रहे थे और उनकी सीरीज में खूब आलोचना हुई थी।
पिछले
हैरान करने वाले हैं कोहली के पिछले 5 साल के आंकड़े
साल 2019 से 2024 तक कोहली ने 46 टेस्ट मैच खेले। इसकी 78 पारियों में 35.84 की औसत से सिर्फ 2,617 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे।
कोहली ने 2 शतक साल 2019 में और 2 शतक 2023 में लगाए थे। 1 शतक पिछले साल आया था।
साल 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं निकला। इस दौरान वह भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे।