ICC रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को भी हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है। बुमराह के 870 अंक और अश्विन के 869 अंक हैं। बल्लेबाजों में विराट कोहली 724 अंकों के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं। युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल 792 अंकों के साथ 2 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऐसा रहा था खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके थे। उनकी औसत 12.82 की रही थी। अश्विन ने भी 2 मैच में 11 विकेट लिए थे और उन्होंने पहले मैच में शतक भी जड़ा था। यशस्वी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2 मैच में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए थे। कोहली के बल्ले से 2 मैच में 99 रन निकले थे।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को बड़ा फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युवा बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस को 5 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दिनेश चांदिमल 6 स्थान के फायदे के साथ 20वें स्थान पर और एंजेलो मैथ्यूज 23वें स्थान पर आ गए हैं।
श्रीलंका के खिलाड़ियों का ऐसा रहा था प्रदर्शन
कामिंदु ने कीवी टीम के खिलाफ 2 मैच में 154.50 की औसत से 309 रन बनाए थे। चांदीमल के बल्ले से 2 टेस्ट मैच में 69 की औसत से 207 रन निकले थे। मैथ्यूज ने 58 की औसत से 2 टेस्ट में 174 रन बनाए थे। प्रभात इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 2 टेस्ट में 21.39 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी झटके थे।
यशस्वी ने ये रिकॉर्ड किया था अपने नाम
यशस्वी ने दूसरे टेस्ट में 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह 51 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। किसी भी नंबर पर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऋषभ पंत ने लगाया है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में पचासा जड़ा था।