
BCCI के बहिष्कार से पाकिस्तान और बांग्लादेश पर पड़ेगी 350 करोड़ रुपये की मार, जानिए कैसे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की खटास और बढ़ गई है। इसका असर खेलों पर भी नजर आ रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब एशिया कप और ICC विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की योजना बना रहा है। ऐसी ही स्थिति बांग्लादेश के साथ भी है।
अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को 350 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
तैयारी
क्या है BCCI की तैयारी?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत होने के बाद BCCI पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने की सोच रहा है।
इसके लिए उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र भेजकर एशिया कप और विश्व कप में दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखने को कहा है।
इसके तहत दोनों टीमें केवल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में ही आमने-सामने हो सकती है।
रिश्ते
बांग्लादेश से भी लगातार बिगड़ रहे हैं रिश्ते
शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही भारत के बांग्लादेश के साथ संबंध बिगड़ गए हैं। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों ने संबंधों को और बिगाड़ दिया।
इसी तरह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के सलाहकार पूर्व मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान के भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करने के बयान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।
ऐसे में BCCI बांग्लादेश से भी क्रिकेट रिश्ते खत्म कर सकता है।
कदम
बांग्लादेश के खिलाफ क्या कदम उठा सकता है BCCI?
भारत को इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप से पहले 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है, लेकिन दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक माहौल और बांग्लादेश में संभावित सुरक्षा चिंताओं के कारण BCCI इस दौरे को रद्द करने पर विचार कर रहा है।
इसके बाद वह एशिया कप में भी बांग्लादेश को दूसरे ग्रुप में रखने की मांग उठा सकता है। इससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मुसीबत बढ़ सकती है।
नुकसान
BCCI के बहिष्कार से क्या होगा नुकसान?
BCCI के बहिष्कार से पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को भारी वित्तीय नुकसान होगा।
BCCI अकेला ICC के कुल राजस्व का 80 प्रतिशत हिस्सा अर्जित करता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और BCB भी अपने परिचालन के लिए इसी पर निर्भर हैं।
अगर, BCCI दोनों के साथ नह खेलने का फैसला करता है, तो दोनों देशों को लगभग 350 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
इसमें PCB को लगभग 220 करोड़ और BCB को 130 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
प्रक्रिया
कैसे हो सकता है अधिक नुकसान?
BCB ने दिसंबर 2022 में भारतीय टीम के दौरे से 70-80 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी।
अगर अगस्त में भारतीय टीम बांग्लादेश नहीं आती है तो BCB को उतना ही या उससे अधिक नुकसान हो सकता है।
इसी तरह दोनों देशों को ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में अगल ग्रुप में रखने से दोनों देशों को प्रति चक्र साझा प्रसारण राजस्व में लगभग 20-30 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।