मोहम्मद रिजवान बने पाकिस्तान की टी-20 टीम के उपकप्तान, PCB ने किया ऐलान
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपनी टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। PCB ने सोमवार (8 जनवरी) को ये आधिकारिक ऐलान किया है।
वह 12 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि इस सीरीज के साथ ही शाहीन अफरीदी भी अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी की शुरुआत करेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
रिजवान ने PCB का आभार व्यक्त किया
रिजवान ने उपकप्तान बनाए जाने के बाद PCB का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ अपनी उत्सुकता जाहिर की।
उन्होंने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में नामित होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं PCB का आभारी हूं। मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कप्तान, कोचिंग स्टाफ और अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"
आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम भूमिका निभाना चाहेंगे रिजवान
रिजवान पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम का भरोसा बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
कीवी टीम के विरुद्ध उन्होंने 14 टी-20 मैचों में 36.50 की औसत और 124.78 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 9 टी-20 मैचों में 41.62 की औसत से 333 रन अपने नाम किए हुए हैं।
आंकड़े
शानदार चल रहा है रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
2015 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का आगाज करने वाले रिजवान ने अब तक 85 मैचों में लगभग 49 की औसत और 127.30 की स्ट्राइक रेट से 2,797 रन बनाए हैं।
उन्होंने 104* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 25 अर्धशतक भी लगा लिए हैं। वह इस प्रारूप में बाबर आजम (3,485) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा विकेटकीपिंग में रिजवान ने 41 कैच और 11 स्टम्पिंग की है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम
अफरीदी की कप्तानी में 12 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद 14, 17, 19 और 21 जनवरी को अन्य टी-20 मैच खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: शाहीन अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और जमान खान।