
असद शफीक ने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, अब बतौर चयनकर्ता खेलेंगे नई पारी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज असद शफीक ने सोमवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
शफीक को राष्ट्रीय टीम में पिछले कुछ समय से मौके नहीं मिल रहे थे। इसी के चलते उन्होंने खेल को अलविदा कहने का निर्णय लिया।
शफीक ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) साल 2010 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
आइए शफीक के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
संन्यास लेते हुए शफीक ने क्या कहा?
शफीक ने कहा, "मुझे क्रिकेट खेलने में उतना उत्साह और जुनून महसूस नहीं हो रहा है और न ही मेरे पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर है। यही कारण है कि मैंने सभी क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत कठिन समय था और मुझे खुशी है कि मैं उस प्रक्रिया का हिस्सा था जहां हमने अपनी टीम के लोगों का विश्वास वापस जीता।"
बयान
2020 से टीम में वापसी के लिए किए प्रयास- शफीक
उन्होंने आगे कहा, "2020 में टीम से बाहर किए जाने के बाद मैं पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीद में तीन साल तक घरेलू क्रिकेट खेलता रहा। हालांकि, इस सीजन की शुरुआत से पहले मैंने तय कर लिया था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे लगा कि 38 साल की उम्र में यह रिटायर होने का समय है बजाय इसके कि लोग मुझे पद छोड़ने के लिए कहना शुरू कर दें।"
नई पारी
संन्यास लेते ही खेलेंगे PCB के लिए नई पारी
शफीक ने यह भी पुष्टि की कि वह वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे बोर्ड से अनुबंध मिल गया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं और उम्मीद है कि इस पर जल्द ही अहम निर्णय लूंगा।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में काम करना एक अलग तरह का रोमांचक अनुभव होगा। इसके जरिए मैं खेल से जुड़ा रहूंगा।"
बेदाग छवि
10 सालों तक रहे पाकिस्तान की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ
असद ने 2010 से 2020 तक पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी रहे।
शफीक ने अजहर अली, यूनिस खान और मिस्बाह उल हक के साथ मिलकर पाकिस्तान की टेस्ट बल्लेबाजी को काफी सफलता दिलाई थी।
इंग्लैंड में 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद शफीक को पाकिस्तान क्रिकेट की एक आदर्श, स्वच्छ और गैर-विवादास्पद छवि के रूप में देखा जाने लगा।
अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद किया।
रिपोर्ट
शफीक के क्रिकेट करियर पर एक नजर
37 साल के शफीक ने पाकिस्तान टीम की ओर से 77 टेस्ट, 60 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.19 की औसत से 4,660 रन बनाए थे। 137 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 12 शतक और 27 अर्धशतक जमाए।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 24.74 की औसत से 1,336 रन बनाए थे। 84 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 9 अर्धशतक जमाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 19.20 की औसत से 192 रन बनाए।