Page Loader
20 फरवरी को होगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए हेडकोच की नियुक्ति- BCB अध्यक्ष
हेडकोच के बिना है बांग्लादेशी टीम (फोटो: ट्विटर/@BCBtigers)

20 फरवरी को होगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए हेडकोच की नियुक्ति- BCB अध्यक्ष

Jan 31, 2023
12:59 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने साफ किया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए हेडकोच की नियुक्ति 20 फरवरी को की जाएगी। रसेल डॉमिंगो के इस्तीफा देने के बाद से बांग्लादेशी टीम के पास हेडकोच नहीं है। 1 मार्च से बांग्लादेश की टीम मैदान पर लौटेगी जब वे इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए होस्ट करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई कोच चंडिका हथुरुसिंघा को वापस लाया जा सकता है।

बयान

नया कोच लाने के लिए बनाई है शॉर्टलिस्ट- नजमुल

नजमुल ने कोई नाम बताने से इंकार किया है और कहा है कि उनकी अब तक किसी कोच के साथ फाइनल बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि हम नया कोच जल्द देखेंगे। हमने एक शॉर्टलिस्ट बनाई है और हमारे पास विकल्प हैं। हम उसी लिस्ट से अपना नया कोच लाने वाले हैं।" बता दें, डॉमिंगो का कॉन्ट्रैक्ट 2023 वनडे विश्व कप तक का था, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया।