चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: मिचेल सेंटनर ने बताया हार कारण, कहा- रोहित ने बैकफुट पर धकेला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इसी तरह यह भारत की 7वीं ICC ट्रॉफी भी है।
इस हार के बाद कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि उन्होंने एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी पारी ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
मैच के बाद क्या बोले सेंटनर?
सेंटनर ने मैच के बाद कहा, "यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा। हमें पूरे टूर्नामेंट में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम एक समूह के रूप में विकसित हुए और कुछ अच्छी क्रिकेट खेली। हम आज एक अच्छी टीम से हार गए। टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन किया और एक कप्तान के रूप में आप यही उम्मीद कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने 25 रन कम बनाए, लेकिन उसके बाद भी हमने लड़ने का प्रयास किया।"
प्रशंसा
सेंटनर ने की रोहित की प्रशंसा
सेंटनर ने कहा, "पावरप्ले में रोहित और गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित की पारी शानदार थी और इसने हमें बैकफुट पर ला दिया, लेकिन हम जानते थे कि मैच जल्दी बदल सकता है और हम विकेट चटकाते रहे और खेल में बने रहे।"
उन्होंने रचिन रविंद्र पर कहा, "वह इतनी कम उम्र में अपने खेल को समझता है और उसने भारत पर शुरू में ही दबाव बना दिया। यह बहुत करीबी मुकाबला था, लेकिन यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा।"
खिताब
भारत ने इस तरह जीता खिताबी मुकाबला
कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में रोहित शर्मा (76) की धमाकेदार पारी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। बीच के ओवरों में विकेट गिरे, लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल (34) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को शानदार जीत दिला दी।