Page Loader
बांग्लादेश प्रीमियर लीग: 2024 संस्करण के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिल रहा स्लॉट
वर्तमान समय में खेला जा रहा है BPL (फोटो: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग: 2024 संस्करण के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिल रहा स्लॉट

Jan 31, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बताया है कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 2024 संस्करण के आयोजन के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है। BPL 2023 से पहले बोर्ड ने टीमों की संख्या सात करने के साथ ही 2025 तक का शेड्यूल भी घोषित कर दिया था। हालांकि, अब उनका कहना है कि उन्हें अगले साल से तारीख में बदलाव करना पड़ सकता है। SA20, बिग बैश लीग और ILT20 के कारण उन्हें ये परेशानी आ रही है।

बयान

दो हिस्सों में कराना पड़ सकता है BPL- नजमुल

BCB प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा कि जनवरी 2024 में होने वाले चुनावों के कारण उन्हें BPL दो हिस्सों में कराना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा, "हमें BPL 2024 के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है और स्लॉट खोजना हमारे लिए असंभव हो रहा है। हमारे पास एक स्लॉट है, लेकिन हमें उसके बीच में अंतर रखना होगा क्योंकि चुनाव में सुरक्षाकर्मियों की अधिक जरूरत रहने वाली है।" बता दें, अगले साल बांग्लादेश में आम चुनाव होने हैं।