Page Loader
BCB नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में लाने वाला है 'छह महीने की समीक्षा' नीति, जानिए इसका कारण
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना चाहता है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

BCB नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में लाने वाला है 'छह महीने की समीक्षा' नीति, जानिए इसका कारण

Jan 17, 2023
07:37 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस साल से खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 'छह महीने की समीक्षा' का प्रावधान शुरू करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रीय चयन पैनल ने हाल में बोर्ड से सिफारिश की थी कि खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए हर छह महीने के बाद अनुबंधित खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाए। BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा है कि बोर्ड की अगली बैठक में इस योजना की मंजूरी लेंगे।

उद्देश्य

क्रिकेटरों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने का उद्देश्य- BCB

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जलाल ने कहा, "हां, हम हर छह महीने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटरों की समीक्षा करेंगे। अब से हम चाहते हैं कि लड़के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को महत्व दें और उसके अनुसार कार्य करें।" उन्होंने आगे कहा, "हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि क्या हम अनुबंध को रद्द कर देंगे, अगर कोई भी स्तर से नीचे प्रदर्शन करता पाया जाता है। हमारा उद्देश्य क्रिकेटरों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने का है।"

बयान

खराब प्रदर्शन करने वालों को हो सकती है परेशानी- मुख्य चयनकर्ता

BCB के उच्च अधिकारी प्रस्ताव को मंजूरी देते समय क्लॉज में स्क्रैपिंग प्रावधान जोड़ सकते हैं, क्योंकि बोर्ड के अंदर कई लोगों को लगता है कि यह अधिक प्रभावी होगा। BCB के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा, "समीक्षा खंड को पेश करने का मतलब यह नहीं है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अवधि एक वर्ष से कम होगी, हालांकि यह समझा जाता है कि खराब प्रदर्शन करने वालों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।"

सख्ती

हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता

मिनहाजुल ने बताया, "यह (हर छह महीने के बाद समीक्षा) यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी उनकी जगह नहीं लेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि केंद्रीय अनुबंध सूची हर छह महीने के बाद बदल दी जाएगी।" उन्होंने कहा, "बल्कि इस पहल से हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें पता होगा कि अगर वे प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो उन पर उंगलियां उठेंगी।"

रिपोर्ट

नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता- रिपोर्ट

2023 के लिए BCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटरों की सूची बोर्ड की बैठक के बाद सार्वजनिक की जाएगी। BCB क्रिकेट संचालन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटरों के लिए नए कानून को लागू करने के लिए आवश्यक मंजूरी लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद नईम, शादमान इस्लाम और महमूदुल हसन बाहर हो सकते हैं। मेहदी हसन की किस्मत भी अधर में लटकी हुई है। बांग्लादेशी खिलाड़ी जाकिर हसन और हसन महमूद को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलने की संभावना है।

जानकारी

नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में घट सकती है खिलाड़ियों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCB पिछले साल मौजूद 21 सदस्यीय सूची को कम करके 18 या 19 करने की योजना बना रहा है। कुछ खिलाड़ियों को सभी श्रेणियों में कॉन्ट्रैक्ट न देकर एक श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।