पाकिस्तान क्रिकेट टीम डॉक्टरों के बिना ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची, जानिए क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम डॉक्टरों के बिना ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम मैनेजर शोएब मुहम्मद के बिना ही खेल रही है। टीम के आधिकारिक डॉक्टर सोहेल सलीम को अभी तक ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं मिला है, जिसके कारण उनके पहुंचने में देरी हो रही है।
कोशिश में लगा है बोर्ड
PCB के एक सूत्र ने द इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अभी भी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा पाने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही वीजा मिलेगा, वह पर्थ में पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम में शामिल हो जाएंगे।" रिपोर्ट के मुताबिक, "शोएब के पासपोर्ट संबंधी कुछ मुद्दे थे जिन्हें बोर्ड सुलझा रहा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही कार्यभार संभालने के लिए UAE पहुंचेंगे।"
साजिद खान भी नहीं पहुंचे ऑस्ट्रेलिया
ऑफ स्पिनर साजिद खान भी वीजा मुद्दों के कारण ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं कर सके। पाकिस्तान के घायल कलाई के स्पिनर अबरार अहमद के प्रतिस्थापन के रूप में साजिद को शामिल किया गया था। अहमद अपने दाहिने पैर में चोट के कारण पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26-30 दिसंबर के बीच और आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।