चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा ने खिताब जीतने के बाद की राहुल और चक्रवर्ती की तारीफ
क्या है खबर?
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और अपने सभी पांचों मैच जीतकर टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।
खिताब जीतने के बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ। इसके साथ ही टीम का समर्थन करने करने के लिए समर्थकों का धन्यवाद भी दिया।
बयान
रोहित ने मैच के बाद क्या दिया बयान?
मैच के बाद रोहित ने कहा, "मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां हमारा समर्थन किया। यहां की भीड़ शानदार थी। यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया।"
उन्होंने टीम के स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, "जब आप इस तरह की पिच पर खेल रहे होते हैं तो उनसे (स्पिनर्स) से बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं। हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका पूरा फायदा उठाते हैं।"
तारीफ
रोहित ने की राहुल और चक्रवर्ती की तारीफ
रोहित ने कहा, "केएल राहुल दिमागी रूप से बहुत मजबूत हैं और दबाव से परेशान नहीं होता। इसलिए हम उसे मध्यक्रम में खिलाना चाहते थे। वह स्थिति के हिसाब से शॉट खेलता है और हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देता है।"
उन्होंने चक्रवर्ती पर कहा, "उसमें कुछ अलग है। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए तो हम उसका फायदा उठाना चाहते थे। उसकी गेंदबाजी में बहुत क्वालिटी है। मैं उसके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।"
खिताब
भारत ने इस तरह जीता खिताबी मुकाबला
कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में रोहित (76) की धमाकेदार पारी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। बीच के ओवरों में विकेट गिरे, लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल (34) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को शानदार जीत दिला दी।