
अबरार अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है PCB, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर अबरार अहमद की मुश्किलें कम नहीं हो रही है।
पहले वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब अपनी लापरवाही के कारण वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, अबरार ने चोट के बाद चिकित्सा टीम की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया। ऐसे में PCB अब उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अबरार नवर्स सिस्टम से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। इसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के एक भी मैच में नहीं खेल पाए थे।
पाकिस्तान टीम के चिकित्सक, फिजियो और ट्रेनर से परामर्श लेने के बाद PCB के चिकित्सा पैनल ने बोर्ड अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि अबरार ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप से उपचार प्रक्रिया में लापरवाही बरती है।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी हुए बाहर
अबरार की लापरवाही से उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। यह पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है।
परिणाम
पाकिस्तान लौटे अबरार?
अबरार को सायटिका की समस्या होने की आशंका के चलते वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है।
साइटिका तंत्रिका संबंधी दर्द है जो शरीर के निचले हिस्से में स्थित साइटिका तंत्रिका में जलन के कारण होता है।
PCB के एक अधिकारी ने कहा, "अबरार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया है, जहां उसकी पुनर्वास प्रक्रिया की अब दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है। वह अब अकादमी में ही रह रहे हैं।"
अहमियत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अबरार की अहमियत
पाकिस्तान टीम को अबरार की अनुपस्थिति खासी खल रही है। उनके बिना टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज हार झेलनी पड़ी है।
स्पोर्ट स्टार के अनुसार, उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए मेडिकल पैनल के निर्देशों का पालन नहीं किया। ऐसे में मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर PCB अबरार के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इसमें उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई जा सकती है।
उपलब्धि
टेस्ट डेब्यू में लिया था 5 विकेट हॉल
अबरार ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 7/114 के शानदार आंकड़े दर्ज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। लेग स्पिनर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके।
वह अब तक 6 टेस्ट मैचों में 31.08 की औसत से 38 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 2 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
आंकड़े
सीमित ओवर क्रिकेट में कैसा रहा है अबरार का प्रदर्शन?
जैसा कि अबरार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, वह 2024 टी-20 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में शामिल है।
हालांकि, उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट नहीं खेली है।
उन्होंने अब तक खेले 17 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 25.70 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 27.04 की औसत से 22 विकेट है।