Page Loader
रोहित शर्मा BCCI की टेस्ट योजना में शामिल नहीं, कोहली पर भी जल्द होगा फैसला- रिपोर्ट
BCCI की टेस्ट योजना का हिस्सा नहीं है रोहित शर्मा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा BCCI की टेस्ट योजना में शामिल नहीं, कोहली पर भी जल्द होगा फैसला- रिपोर्ट

Jan 03, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर कर चौंकाने वाला फैसला लिया। हालांकि, कुछ लाेगों का मानना है कि रोहित ने टीम प्रबंधन के दबाव में ऐसा किया है। इस बीच चौंकाने वाली खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित को स्पष्ट कर दिया है कि वह उसकी भविष्य की टेस्ट योजनाओं में शामिल नहीं है।

रिपोर्ट

चयनकर्ता कोहली के साथ भी जल्द करेंगे बैठक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने रोहित को सूचित किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में उसकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होता है, तो उसकी कप्तानी भी जसप्रीत बुमराह करेंगे। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि BCCI के चयनकर्ता जल्द ही विराट कोहली के साथ बैठक कर टेस्ट में उनके भविष्य पर चर्चा करेंगे।

जानकारी

BCCI की योजना का हिस्सा रहेंगे जडेजा

रिपोर्ट के अनुसार, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा BCCI की भविष्य की टेस्ट योजनाओं में अभी बने रहेंगे क्योंकि बदलाव के दौरान में टीम में जडेजा की उपस्थिति को महत्व दिया जाता है। ऐसे में यह सीरीज रोहित के टेस्ट करियर का अंत मानी जा रही है।

बयान

पंत और बुमराह ने रोहित पर क्या दिया बयान?

इससे पहले ऋषभ पंत ने कहा था, "रोहित का खुद को बाहर करने का फैसला भावनात्मक था, लेकिन निस्वार्थ था। हम सभी उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं। कुछ ऐसे फैसले होते हैं जिनमें आप शामिल नहीं होते। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।" इसी तरह टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने कहा था, "रोहित की अनुपस्थिति पूरी तरह उनका फैसला है। उन्होंने आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है।"

प्रदर्शन

इस सीरीज में बेहद खराब रहा है रोहित का प्रदर्शन 

रोहित के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बेहद खराब रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोहित नहीं खेले थे। इसके बाद वे 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6.20 की खराब औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाने में कामयाब रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 10 रन रहा। टीम को मेलबर्न और सिडनी में बड़ी हार भी मिली। उनसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज आकाश दीप के बल्ले से निकले। उन्होंने 2 टेस्ट में 12.66 की औसत से 38 रन बनाए।

करियर

कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?

टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अब तक 67 मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,147) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।