वनडे विश्व कप 2023, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मैच में मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को एक सेमीफाइनल समेत 5 मैचों की मेजबानी मिली है। प्रोटियाज ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में से 3 जीते हैं। बांग्लादेश ने 4 में से 3 मैच हारे हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैदान के रोचक आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 17 जनवरी, 1987 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 24 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 12 ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (438/4, खिलाफ भारत, 2015) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (115, खिलाफ भारत, 1998) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
वानखेड़े स्टेडियम ने उच्च स्कोरिंग मुकाबलों की मेजबानी के लिए ख्याति अर्जित की है। यहां की पिच मुख्य रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है एक उल्लेखनीय विशेषता अपेक्षाकृत छोटी सीमाएं हैं, जो इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बनाती हैं। दूसरी ओर एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से पिच स्पिनरों को कुछ हद तक सहायता प्रदान करती है, लेकिन ज्यादा उम्मीद रखना बेमानी होगी। वनडे क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन का है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 24 अक्टूबर को मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान पूरी तरह से धूप खिली रहेगी। दोपहर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक और रात में 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
सबसे सफल बल्लेबाज
इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से सक्रीय बल्लेबाजों में यहां सबसे अधिक वनडे रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 2 मैच में 56.60 की औसत और 126.96 स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं। वे मुंबई इंडियंस के लिए भी यहां बहुत मैच खेले हैं। बांग्लादेश की ओर से यहां सबसे ज्यादा रन (21) पूर्व बल्लेबाज हबीबुल बशर ने बनाए थे। हालांकि, उन्होंने उन्होंने केवल एक ही मैच खेला था।
सबसे सफल गेंदबाज
इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। रबाडा ने यहां 2 मैचों में 15.80 की औसत और 6.07 की स्ट्राइक रेट से 5 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश की ओर से यहां सबसे अधिक विकेट पूर्व गेंदबाज खलील महमूद ने लिए थे। महमूद ने यहां 1 मैच में 6.00 की औसत और 1.63 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच अब तक वनडे विश्व कप में 4 बार आमना-सामना हुआ है। 2 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका (2003 और 2011) ने बाजी मारी है और 2 मैच बांग्लादेश (2007 और 2019) जीतने में कामयाब रही।