
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: शोरफुल इस्लाम ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 364 रन बनाए।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी गेंदबाजों की कुटाई की। बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम ने 3 विकेट चटकाए।
हालांकि, वह काफी महंगे सबित हुए। शोरफुल ने 10 ओवर में 7.50 की इकॉनमी से 75 रन खर्च कर दिए। उनके अलावा महेदी हसन ने भी 4 विकेट लिए।
प्रदर्शन
बटलर को किया बोल्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट और जोस बटलर को शोरफुल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को गोल्डन डक पर बोल्ड किया।
रूट शतक से चूके और उन्होंने 82 रन बनाए। साथ ही बटलर ने 20 और लिविंगस्टोन का खाता नहीं खुला।
प्रदर्शन
वनडे में शोरफुल का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल ने 25 मई, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मीरपुर में वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 24 वनडे में 24.02 की औसत और 5.49 की इकॉनमी से 40 विकेट अपने नाम किए हैं।
4/21 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने वनडे में 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 15 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 34 विकेट झटके हैं।