Page Loader
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: शतक से चूके लिटन दास, लगाया वनडे करियर का 11वां अर्धशतक
लिटन दास ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@LittonOfficial)

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: शतक से चूके लिटन दास, लगाया वनडे करियर का 11वां अर्धशतक

Oct 10, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 365 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने मुश्किल घड़ी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों पर 115.15 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक है।

प्रदर्शन

दबाव में लड़खड़ा गई बांग्लादेश टीम

365 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम लड़खड़ा गई। 49 के स्कोर पर टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद लिटन ने मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने लिटन को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। लिटन अपने करियर के छठे शतक से चूक गए।

प्रदर्शन

लिटन के करियर पर एक नजर 

28 साल के लिटन ने अब तक 79 वनडे मैचों में 32.04 की औसत और 88.20 की स्ट्राइक रेट से 2,339 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है। उन्होंने 18 जून, 2015 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मीरपुर में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से 39 टेस्ट मैचों में 2,394 रन और 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,617 रन बना चुके हैं।