Page Loader
वनडे विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Oct 22, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। वर्तमान टूर्नामेंट में यही दोनों ऐसी टीमें जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। दोनों ने ही 4-4 मैच जीते हैं। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

इंग्लैंड ने इसी विश्व कप में इस मैदान पर बनाया सबसे बड़ा स्कोर 

इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं। 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 4 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (364/9, खिलाफ बांग्लादेश, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (112, खिलाफ श्रीलंका, 2017) के नाम दर्ज है।

रिपोर्ट

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

वर्तमान विश्व कप में अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से दिन-रात मैचों में यहां ओस भी भूमिका काफी अहम हो जाती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के चलते तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पहली पारी का औसत योग सिर्फ 197 रन है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

धर्मशाला में रविवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 42 प्रतिशत संभावना है। दिन का तामपान 20-21 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 15-16 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट

किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन? 

इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 3 मैचों में 106.00 की औसत और 108.16 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। सक्रिय बल्लेबाजों में यहां दूसरे सर्वाधिक रन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 1 मैच में 140.00 की औसत और 130.84 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? 

इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम के नाम दर्ज है। इस्लाम ने यहां 2 मैचों में 21.80 की औसत और 6.67 की स्ट्राइक रेट से 5 विकेट लिए हैं। यहां दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 7 गेंदबाज संयुक्त रूप से साझा करते हैं। सुरंगा लकमल, रीस टॉप्ली, हार्दिक पांड्या, मेहदी हसन, उमेश यादव, शाकिब अल हसन और टिम ब्रेनसन ने 4-4 विकेट लिए हैं।