वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से शनिवार (21 अक्टूबर) को होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ऐतिहासिक मैदान इस संस्करण में पहली बार मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान ने हराया था। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाज आराम से बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं। छोटी बाउंड्री के साथ तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को अपने और अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाने में मदद करते हैं। गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआती ओवरों में थोड़ी-बहुत मदद मिलती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मुंबई में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बारिश की संभावना नहीं है और मैच पूरा खेले जाने की उम्मीद है। रात के समय गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से परेशानी हो सकती है।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 23 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (438/4 बनाम भारत, 2015) और न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (115 बनाम भारत, 1998) के नाम दर्ज है। इंग्लैंड ने इस स्टेडियम पर 3 में से 2 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां पर 4 में से 1 मैच जीता है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 11 पारियों में 41.36 की औसत और 87.00 की स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली (269) और शिखर धवन (143) इस सूची में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से फाफ डुप्लेसिस (133) और एबी डिविलियर्स (119) यहां पर शतक जड़ चुके हैं। इंग्लैंड से ग्राहम गूच (119) इकलौते शतकवीर हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे सफल गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां पर 6 मैचों में 14.87 की औसत और 3.98 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में टिम साउथी (7) और मिचेल स्टार्क (6) ज्यादा सफल हैं। इंग्लैंड के एडी हेमिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने भी यहां पर 1 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं।