वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में सोमवार को एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम होगी। पाकिस्तान अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान इस विश्व कप में सिंर्फ 1 मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी इस विश्व कप में बेहद खराब रही है। ऐसे में उनके गेंदबाजों को इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के कप्तान बाबर आजम भी अभी तक इस टूर्नामेंट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उन्हें भी इस अहम मैच में जलवा दिखाना होगा। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
अफगानिस्तान की टीम कर सकती है उलटफेर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। टीम को अपनी फील्डिंग अच्छी करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने काफी कैच छोड़े थे। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
जानिए क्यों अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहेगा भारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक भी मुकाबला अफगानिस्तान अपने नाम नहीं कर पाया है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। साल 2019 के विश्व कप में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहने वाला है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 344 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने पिछले 10 मुकाबलों में 92.67 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं। राशिद खान ने पिछले 9 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.21 की रही है। मुजीब उर रहमान के नाम पिछले 10 मैच में 11 विकेट है। शाहीन अफरीदी ने पिछले 10 मैच में 21 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), इब्राहिम जादरान, इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और राशिद खान। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, उसामा मीर और मुजीब उर रहमान (उपकप्तान)। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 23 अक्टूबर (सोमवार) को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।