Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है नीदरलैंड (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Oct 21, 2023
10:09 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मैच के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ भी अपना प्रदर्शन दोहराने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।

मैदान

इकाना स्टेडियम के आंकड़े 

इस मैदान पर पहला वनडे 6 नवंबर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां पर अब तक 6 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (177, खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2023) के नाम दर्ज है।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि पिच के अप्रत्याशित व्यवहार के कारण 240-250 रन या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करना काफी कठिन साबित हो रहा है। यहां गेंद काफी नीचे रह रही है और इसके परिणामस्वरूप श्रीलंका और नीदरलैंड दोनों स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा जब वे बल्लेबाजी करेंगे तो उनका प्राथमिक लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा।

हेड-टू-हेड

अब तक श्रीलंका को नहीं हरा सका है नीदरलैंड 

आपसी मुकाबलों की बात करें तो नीदरलैंड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है। अब तक दोनों टीमें 5 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें सभी में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार जुलाई 2023 में हुए विश्व कप क्वालीफायर्स के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 128 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में तीक्षणा ने 4 विकेट लिए थे।

पोल

क्या श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल हो पाएगी नीदरलैंड की टीम?