विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान टीम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया है। इस मैच से पूर्व दोनों के बीच 7 मैच खेले गए थे और सभी पाकिस्तान के पक्ष में रहे थे। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम की ओर से बाबर आजम (74) ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम (286) ने 49वें ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे अधिक 87 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (65) और जादरान ने 128 गेंदों में 130 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और जादरान ने मिलकर 74 गेंदों में 60 रन जोड़ते हुए रन गति को बरकरार रखा। तीसरे विकेट के लिए रहमत और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (48*) ने संयमपूर्व अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिला दी।
जादरान वनडे विश्व कप में पहला शतक जमाने से चूके
दाएं हाथ के बल्लेबाज जादरान ने पाकिस्तान टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का कुशलता से सामना करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। वह केवल 13 रन से विश्व कप में अपना पहला शतक जमाने से चूक गए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां अर्धशतक रहा। उन्होंने पारी में 76.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी जमाए।
वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाज की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी
जादरान अफगानिस्तान की ओर से वनडे विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूची में पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज समीउल्लाह शिनवारी का कब्जा है। उन्होंने 2015 संस्करण में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 96 रन बनाए थे।
जादरान के वनडे में 1,000 रन पूरे, अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जादरान ने इस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। पारी का तीसरा रन लेने के साथ वह इस मुकाम तक पहुंच गए। जादरान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 24 पारियां खेलीं। इस मामले में उन्होंने गुरबाज (27 पारी) को पीछे छोड़ दिया।
गुरबाज ने जमाया चौथा वनडे अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने इस मुकाबले में उम्मीद के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ठोस पारी खेली। उन्होंने पारी में 122.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। यह इस प्रारूप में उनका चौथा और वनडे विश्व कप में उनका दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 80 रन बनाए थे।
बाबर ने खेली विश्व कप में दूसरी 50+ की पारी
बाबर ने इस मुकाबले में मुश्किल वक्त में दृढ़ता से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम पारी खेली। उन्होंने 80.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे करियर का 30वां अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। बाबर ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 5,500 रन भी पूरे कर लिए।
शफीक ने खेली इस विश्व कप में तीसरी 50+ की पारी
अब्दुल्ला शफीक ने विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 77.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 58 रन बनाए। इस पार में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन बनाए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक (113) जमाया था।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति, अफगानिस्तान की बड़ी छलांग
अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इस यादगार जीत के साथ अंक तालिका में बड़ी छलांग मारी है। टीम अंक तालिका में 10वें नंबर से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के अब 5 मैचों में 4 अंक हो गए हैं साथ ही उसका नेट रन रेट -0.969 भी पहले से कुछ सुधर गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान 4 अंक और -0.400 की नेट रन रेट के साथ 5वें नंबर पर बनी हुई है।