इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: मुश्फिकुर रहीम ने लगाया वनडे करियर का 47वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए। धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 64 गेंदों पर 4 चौके जड़कर 51 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 79.69 की रही। यह रहीम के वनडे करियर का 47वां अर्धशतक है।
बेहद खराब रही शुरुआत
365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 49 के स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद लिटन दास (76) ने रहीम के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने लिटन को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर रीस टॉपली ने रहीम को पवेलियन भेजा।
मुश्फिकुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
6 अगस्त, 2006 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले रहीम ने 258 वनडे की 241 पारियों में 36.93 की औसत और 79.62 की स्ट्राइक रेट से 7,459 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रन है। इसके अलावा उन्होंने 86 टेस्ट की 159 पारियों में 5,553 रन और 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 93 पारियों में 1,500 रन बनाए हैं।