वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मैच में सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में 2 जीते हैं। अफगानिस्तान ने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैदान के रोचक आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 9 अक्टूबर, 1987 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 26 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 10 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम (327/5, खिलाफ भारत, 1997) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर केन्या (69, खिलाफ न्यूजीलैंड, 2011) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
वर्तमान विश्व कप में एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिचें स्पिनरों के लिए अनुकूल देखी गई हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच में स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं। इस लिहाज से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान इसी लिहाज से कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अतिरिक्त धैर्य दिखाना होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन का है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को चेन्नई में दिन का तापमान 33° सेल्सियस और रात में 25° सेल्सियस तक रहेगा। दिन और रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की 16% और रात में 24% संभावना है।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 9 मैच में 46.88 की औसत और 82.74 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं। भारत की ओर से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 100.25 की औसत और 101.77 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक के नाम दर्ज है। रफीक ने यहां 3 मैचों में 21.50 की औसत और 5.73 की स्ट्राइक रेट से 8 विकेट लिए हैं। यहां दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 4 गेंदबाज संयुक्त रूप से साझा करते हैं। भारत के अजीत अगरकर, हरभजन सिंह और कुलदीप यादव और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल ने यहां 7-7 विकेट लिए।