ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 367/9 का स्कोर बनाया है। यह विश्व कप के इतिहास में कंगारू टीम का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (163) और मिचेल मार्श (121) ने शतक लगाए हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी (5/54) सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।
वार्नर और मार्श ने की रिकॉर्ड साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्नर और मार्श की जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवरों में 82 रन जोड़ डाले। इसके बाद उन्होंने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील किया और अपने-अपने शतक लगाए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन ने पारी के 34वें ओवर के दौरान मार्श के रूप में 259 के स्कोर पर पहला विकेट लिया। यह विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनी है।
मार्श ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 121 रन बनाए। यह मार्श का विश्व कप में पहला शतक है। यह 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर भी बन गया है। अपने वनडे करियर में उन्होंने 79 पारियों में उन्होंने लगभग 35 की औसत और 94.62 की स्ट्राइक के साथ 2,411 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह 2 शतक जमाने के अलावा 18 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
वार्नर ने खेली जबरदस्त पारी
वार्नर ने 124 गेंदों में 163 रन की पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के भी लगाए। इस बीच वार्नर वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अब तक 22 मैचों में 61.00 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं। उन्होंने रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (1,085) को पीछे छोड़ा है।
वार्नर ने किया ये कारनामा
वार्नर ने वनडे में अपना 7वां 150 से अधिक का स्कोर बनाया। वह सिर्फ रोहित शर्मा (8) से पीछे हैं। विश्व कप में वार्नर ने तीसरी बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया। किसी अन्य खिलाड़ी ने एक से अधिक बार ऐसा नहीं किया है।
ऐसा रहा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। अनुभवी स्टीव स्मिथ भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 12 गेंदों में 8 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों में 24 रन की पारी खेलकर चलते बने। आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए।
महंगे साबित हुए पाकिस्तानी गेंदबाज
शादाब खान की जगह पर आज उसामा मीर को मौका मिला। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने 9 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 82 रन लुटाए। मुहम्मद नवाज ने अपने 7 ओवर में 43 रन दिए। हसन अली ने अपने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 57 रन दिए। हारिस रऊफ बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 9 ओवर में 83 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 37 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में बनाया अपना 5वां सबसे बड़ा स्कोर
यह विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का 5वां सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। उनके सबसे बड़े स्कोर 417/6 (बनाम अफगानिस्तान, 2015), 381/5 (बनाम बांग्लादेश, 2019), 377/6 (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007) और 376/9 (बनाम श्रीलंका, 2015) है।