
भारत बनाम अफगानिस्तान: विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 68वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात दी।
मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। वह 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से से 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 90.21 की रही। यह विराट के वनडे करियर का 68वां अर्धशतक है। इस अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 47 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
35 ओवर में जीता मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। रोहित आते ही अफगानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।
156 के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में भारत को पहला झटका लगा। ईशान ने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए।
205 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
प्रदर्शन
वनडे में विराट का प्रदर्शन
बता दें कि कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार और रिकॉर्ड्स से भरा हुआ है।
उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 283 वनडे की 271 पारियों में 57.72 की औसत और 93.61 की स्ट्राइक रेट से 13,219 रन बना चुके हैं।
इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने 1,237 चौके और 142 छक्के भी लगाए हैं।