भारत बनाम अफगानिस्तान: जसप्रीत बुमराह ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया। उन्होंने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जादरान का विकेट चटकाया। इसके साथ ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वह 80 वनडे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (134) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
शीर्ष पर मोहम्मद शमी
80 वनडे के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर मोहम्मद शमी हैं। उन्होंने 80 वनडे में 151 विकेट चटकाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव (131), चौथे पर अजीत अगरकर (124), 5वें पर संयुक्त रूप से इरफान पठान (122) और जहीर खान (122) हैं। मुकाबले की बात करें तो बुमराह ने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.90 की इकॉनमी से 39 रन खर्चकर 4 विकेट चटकाए।
बुमराह ने विश्व कप में लिए हैं 24 विकेट
बुमराह विश्व कप में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर संयुक्त रूप से जवागल श्रीनाथ और जहीर खान हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने विश्व कप में 44-44 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर 31-31 विकेट के साथ अनिल कुंबले और मोहम्मद शमी हैं। तीसरे नंबर पर 28 विकेट के साथ कपिल देव हैं। साथ ही चौथे पर बुमराह और मनोज प्रभाकर हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने 24-24 विकेट लिए हैं।