रोहित ने जड़ा अर्धशतक, कोहली को पछाड़कर बने विश्व कप में सर्वाधिक रन वाले दूसरे भारतीय
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा (86) ने कमाल की बल्लेबाजी की। रोहित ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजों आक्रमण को मजूबती से सामना करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। यह उनके वनडे करियर का 53वां और वनडे विश्व कप का चौथा अर्धशतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक रने के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही रोहित की पारी और साझेदारी
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी रोहित पूरी तरह से बल्लेबाजी में गंभीर नजर आए। उन्होंने पारी में 136.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 86 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जमाए। रोहित ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली (16) के साथ मिलकर 42 गेंदों में 56 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय (77) साझेदारी निभाई।
वनडे में 300 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित ने इस अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (351) पहले और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज रहे क्रिस गेल (331) दूसरे पायदान पर हैं। पारी में चौथा छक्का जड़ते ही रोहित ने भारतीय सरजमीं पर भी अपने 150 छक्के पूरे कर लिए।
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने
रोहित ने इस पारी के दौरान वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के अब विश्व कप में 1,193 रन हो गए हैं। उन्होंने पारी में 80वां रन बनाते ही कोहली (1,186) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2,278) पहले पायदान पर है। इसी तरह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (1,006) रन के साथ चौथे पायदान पर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित वनडे विश्व कप में चेज करते हुए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50 प्लस की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन (7-7) की बराबरी हासिल की। इस मामले में तेंदुलकर और जैक कैलिस (6-6) दूसरे नंबर पर हैं।
कैसा रहा है रोहित का वनडे करियर?
रोहित का वनडे क्रिकेट करियर बेहद प्रभावशाली और रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 254 मैच खेले हैं। इसकी 246 पारियों में वह अब तक 49.18 की औसत और 91.22 की स्ट्राइक रेट से 10,329 रन बना लिए हैं। वह 53 अर्धशतक के अलावा 31 शतक भी जड़ चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 264 रन का है। वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।